अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने भेजा

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की हायर सैंटर ले जाते समय दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस को मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार है।
ग्राम लखावटी निवासी रहीस उम्र लगभग 40 वर्ष राज मिस्त्री का काम करता था। सोमवार की देर शाम लगभग नौ बजे रहीस काम खत्म करके बाइक से गांव वापस लौट रहा था। स्याना बुलंदशहर स्टेट हाइवे पर ग्राम पूठी नसीराबाद के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी जिसके फलस्वरूप रहीस बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी दशा गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन घायल ने हायर सैंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा। थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल