
औरंगाबाद (बुलंदशहर )तेज आवाज निकाल कर आतंक फैला रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका और मोडीफाई साइलेंसर युक्त बाइक को सीज कर दिया।
थाना प्रभारी रामनरायण सिंह मय पुलिस बल जहांगीराबाद चौराहे पर गश्त कर रहे थे। उसी समय एक युवक बाइक पर सवार होकर उधर से गुजरा। उसकी बाइक पटाखे जैसी तेज आवाज निकाल रही थी। पुलिस ने उसे रोक लिया और मोडीफाई साइलेंसर युक्त पाकर बाइक संख्या यूपी 13ए क्यू 2176 को सीज कर दिया। बाइक सवार युवक ने पुलिस को अपना नाम हनी पुत्र हरीशचंद्र निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर बताया।





