बी.डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती
दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में आज दिनांक 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई,
कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन व चंद्रशेखर आजाद, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य भास्कर सैनी ने सभी को आजादी के दीवाने चंद्रशेखर आजाद जी के विषय में विस्तार से बताया कि किस प्रकार हुए कम आयु में ही आजादी की लड़ाई में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम असहयोग आंदोलन में सम्मिलित होते हुए जब उन्हें अंग्रेजी सरकार द्वारा 15 बेंत लगाने की सजा मिली तब वह हर बेंत लगने पर उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया उनका नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा नाम आजाद है, स्वतंत्रता मेरे पिता है, और जेल मेरा घर है। वे कहते मैं आजाद हूँ आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूंगा। इस प्रकार उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के नाम कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य रोहित सैनी ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है उसे मैं लेकर रहूंगा।यह लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने नारा दिया। जो कि बड़े समाज सुधारक, शिक्षक,राष्ट्रवादी और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने जन जागृति लाने के लिए गणेश उत्सव तथा शिवाजी उत्सव सप्ताह भर मनाना शुरू कर किया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी को आजादी के नायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने के लिए कहा कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार सिंह, राकेश चौहान, संजय दीक्षित, ओंकार सिंह, धर्मवीर सिंह, अरविंद सिंह, सनी चौधरी,गगन कुमार,पवन कुमार,यशवीर नागर, अमित शर्मा, रामवीर सिंह, अंजू सिंह, रूबी चौधरी, परमिता मावी,ज्योति, आयुषी तायल, कोमल वैष्णव आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।