गाजियाबाद

25 अगस्त को मनाया जायेगा प्रसिद्ध जैन संत विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस

गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश) उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतो में शुमार विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस 25 अगस्त 2024 को आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला, नोरसपुर मंड़ौला में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। समारोह की आयोजक आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला समिति की और से बताया गया कि आचार्य श्री 108 श्री वसुनन्दी जी मुनिराज के परम शिश्य ऐलक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज के 52 वें जन्म जयन्ती महोत्सव में पिच्छिका परिवर्तन का भव्य आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रातः 11 बजे से शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य कृष्णा नगर दिल्ली के पंड़ित अखिलेश जैन शास्त्री होंगे। अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार ग्राम मंड़ौला गाजियाबाद के चेयरमैन प्रवीण जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन ने इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से पहुॅंचने की अपील की है।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!