दनकौर

कड़कड़ाती ठंड में भाकियू (लोकशक्ति) का 5 महीने से धरना जारी

दनकौर:आज  27 दिसंबर को इस कड़कड़ाती ठंड में भी लगातार गांव रौनीजा पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले चल रहा धरना आज भी पांच महीने पूरे होने पर लगातार मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में जारी है। धरने पर बैठे सभी किसानों ने पांच जनवरी को पांच महीने के धरने का हिसाब फलैदा कट पर महापंचायत कर अधिकारियों से हिसाब लिया जाएगा क्योंकि इस तरह की अंधी गूंगी बहरी सरकार कभी नहीं देखी कि किसान सर्दी गर्मी बरसात में लगातार धरने पर बैठे रहे परंतु प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने किसानों के मुद्दों पर बात तक नहीं की इस तरह की बेरुखी देखते हुए किसानों में भारी रोष व्याप्त है प्राधिकरण 2008में जिला अधिकारी श्रवण कुमार से 800रु०मी मुआवजा और 7%आवासीय प्लाट पर समझौता हुआ था परंतु आज 18वर्ष बाद किसानों से आवासीय प्लाट देने से इंकार किया जा रहा है जो यमुना एक्सप्रेस-वे के किसानों के साथ सरासर अन्याय है।न तो युवाओं को रोजगार और न आवादि निस्तारण और न सर्किल रेट में 13वर्षों से वृद्धि, और नये भूमि अधिग्रहण में 20%भूमि विकसित करके किसानों को वापसी करने की 2013के नये भूमि अधिग्रहण नियमावली में साफ साफ लिखा है परंतु किसी भी शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा सिर्फ और सिर्फ किसानों की जमीनों की लूट की जा रही है जिसका हिसाब पांच जनवरी को फलैदा कट पर महापंचायत कर हिसाब लिया जाएगा।

आज के धरने मास्टर श्यौराज सिंह, गजब प्रधान, महेंद्र सिंह,रोदास सिंह, मनवीर सिंह, धर्मपाल सिंह,बब्ली सिंह, शिबू मुखिया, शिवचन्नी, धर्मसिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!