दनकौर

भाकियू(अराजनीतिक) मंच ने तहसील सदर पर की पंचायत

दनकौर;आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) मंच की पंचायत तहसील अध्यक्ष वेदपाल शर्मा के नेतृत्व मैं तहसील सदर गौतम बुद्ध नगर में हुई जिसकी अध्यक्षता पंडित रामकुमार शर्मा व संचालन कपिल नागर एडवोकेट ने किया जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की तहसील सदर के अधिकारियों के द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है जिसमें आज 10 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार सदर को दिया जिसमें बाढ़ पीड़ित किसानों के खेतों का आज तक ना ही सर्वे हुआ है जानबूझकर किसानों की अनदेखी कर रही है सरकार बाढ़ पीड़ित किसानों का जो धान मंडी में लाया गया है मंडी समिति वाले उस धान की तोल के लिए मना कर रहे हैं डूब क्षेत्र की रजिस्ट्री हो रही है पर दाखिल खारिज तहसील स्तर पर नहीं हो पा रहे हैं नवादा में दनकौर के किसानों के चक मार्ग खुलवाने की सूचना कई बार अधिकारियों को देने के बाद भी आज तक किसानों का चकमार्ग नहीं खोला गया नवादा गांव की शमशान भूमि के लिए जो रास्ता है वह सुचारू रूप से नाप कर चालू कराया जाए किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए आधार कार्ड में अगर किसी को नाम बदलवाना है उसे दिल्ली जाना पड़ता है कृपया इसे तहसील में या जिला मुख्यालय पर करवाने की कृपा करें मकनपुर खादर के जो लेखपाल हैं वह किसानों का वारिसान वह अन्य किसानों का काम कराया जाए,

वहीं प्रकाश प्रधान ने कड़े शब्दों मैं अधिकारियों से कहा अगर 15 दिन के अंदर किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तहसील परिसर मैं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से जयवीर कसाना, धीरज प्रमुख, बॉबी नागर, डॉक्टर ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, प्रवीण शर्मा सुंदर शर्मा, गजराज नागर, सुबोध भाटी कुलदीप, विजेंद्र चौहान राहुल शर्मा, महाराज सिंह, बिज्जन नागर, गजेंद्र नागर, देवेंद्र शर्मा, मोहन शर्मा, जयकिशन नागर, रोहित नागर, हरेंद्र नागर, विनोद भाटी, विनीत शर्मा, सहदेव रावत, रणवीर अवाना, आदेश शर्मा मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!