बुलन्दशहर

औरंगाबाद कस्बे में सरकारी स्टाम्प विक्रेता की कालाबाजारी आई सामने 

2 स्टाम्प 100 रूपये वाले,2 स्टाम्प 10 रूपये वाले 300 रूपये में देने का लगा गंभीर आरोप

औरंगाबाद: क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि औरंगाबाद कस्बे में सरकारी स्टाम्प विक्रेता की कालाबाजारी सामने आई है बताया गया है कि 2 स्टाम्प 100 रूपये वाले,2 स्टाम्प 10 रूपये वाले 300 रूपये में देने का  गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच कर  दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है

इस संबंध में जब फोन पर  बात करने की कोशिश की गई तो आकर मिलकर बात करने की कहकर फोन काट दिया, आए दिन इसी तरीके से ग्रामीण जनता से मनचाहे पैसे वसूल करके स्टाम्प बेचे जा रहे हैं जबकि बुलंदशहर में 10 % एक्सट्रा लेकर स्टाम्प मिल जाता है , जनता का कहना है कि विक्रेता बुजुर्ग और प्रतिष्ठित होने के बाबजूद सरकारी दस्तावेजों को ब्लैक कर रहे हैं जो की बिलकुल गलत है, प्रशासन और सरकार इस बात का संज्ञान लें और इस काला बाजारी पर अंकुश लगाएं,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!