श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में गौतम बुद्ध नगर चैरिटेबिल ब्लड सेन्टर, गौतम बुद्ध नगर एवम् महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम समन्वयक उपप्राचार्या डॉ .रश्मि गुप्ता द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ0 अनीता गुप्ता मेडिकल डायरेक्टर), धीरज कुमार (सी0टी0ओ0), अंशु कुमारी (तकनीशियन), अभिषेक कुमार (तकनीशियन), रोहन कुमार, मृदुल कुमार, शिवा आदि टीम ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर डाॅ0 अनीता गुप्ता ने रक्तदान से सम्बन्धित जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का अमूल्य उपहार है। रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करते हुये कहा रक्तदान करकर भी सभी एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते है।
इस अवसर पर काॅलेज के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स द्वारा सभी रक्तदान करने वाले छात्र-छात्रओं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।





