वलीमा में चली गोली,एक युवक घायल हायर सैंटर रैफर
औरंगाबाद( बुलंदशहर) कस्बे में एक शादी प्रोग्राम के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में घायल को अस्पताल ले गए। हालत नाज़ुक देख चिकित्सक ने हायर सैंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताईं है।
रविवार को पवसरा रोड स्थित सैनी फार्म हाउस में एक वलीमा प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान गोली चल गई और एक युवक की जांघ में जा लगी। गोली चलते ही फ़ार्म हाउस में अफरातफरी मच गई। घायल को तत्काल चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां नाजुक हालत देख उसे नोएडा रैफर कर दिया गया।
कस्बे में हो रही चर्चा के अनुसार घायल का नाम अनस बताया जा रहा है। कोई हर्ष फायरिंग का मामला बता रहा है तो कोई आपसी लेन-देन का विवाद बता रहा है। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने पूछने पर बताया कि कहीं से भी कोई सूचना इस संबंध में प्राप्त नहीं हुई है। किसी अस्पताल से भी अभी तक कोई मीमो प्राप्त नहीं हुआ है। मीमो प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल