केबिनेट मंत्री अनिल कुमार पहुंचे ग्राम जोंठ
गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया के आवास पर निजी दौरा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) प्रदेश सरकार में सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार शुक्रवार सायं गांव जौंठ में निजी दौरे पर गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया के आवास पर पहुंचे। गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया की अगुवाई में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर पगड़ी बांध कर बुके भेंट कर केबिनेट मंत्री का भाव भीना स्वागत सत्कार किया।
मंत्री ने कपासिया के परिजनों से आत्मीयता पूर्वक भैंट की। क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया और जन समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए हर संभव मदद की जायेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रालोद पंकज प्रधान जिला प्रभारी डॉ कुंवरवीर सिंह, युवा रालोद जिलाध्यक्ष राहुल गूर्जर पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ठाकुर सोनू सिंह, ग्राम प्रधान सुधीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य मांगेराम खटीक, राफे खान विजय चौधरी हापुड़ सुंदर बालका राजीव शर्मा बालका रवि पूर्व प्रधान बालका अरविंद पहलवान जोंट चाहत मुकद्दम आदि सैकड़ों लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल