विश्व शौचालय दिवस पर केयरटेकर हुए सम्मानित
अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को किया सम्मानित ,नियमित सफाई करें सभी सफाई कर्मचारी
बुलंदशहर : ब्लाक सभागार में विश्व शौचालय दिवस पर सामुदायिक शौचालय का संचालन करने वाले तीन केयर टेकर सहित दो सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारियों को नियमित सफाई करने के निर्देश दिए हैं। शौचालय के सभी केयर टेकर अपने सामुदायिक शौचालय का संचालन नियमित समय से करें।
पहासू ब्लाक सभागार में मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सत्यपाल सिंह ने नियमित समय से सामुदायिक शौचालय का संचालन करने वाली अहमदगढ़ केयर टेकर कांति देवी, कुंवरपुर मीना देवी सहित समसपुर शौचालय केयर टेकर मीरा देवी को प्रमाण पत्र देकर पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। उसी क्रम में बदरखा सीरवास के सफाई कर्मचारी राजीव कुमार, कुंवरपुर के सफाई कर्मचारी सरोवर कुमार को भी सम्मानित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नियमित सफाई करें। लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक भी करें। एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह ने बताया पहासू ब्लॉक क्षेत्र में कुल 69 सामुदायिक शौचालय संचालित हैं। वर्तमान में ब्लाक के 1021 परिवार के नए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष पूजा भारद्वाज, पम्मी सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, अभिमन्यु पांडे आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा