ग्रेटर नोएडा

दादरी नगर के बचपन ब्रेन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव

ग्रेटर नोएडा: दादरी में पुराना कटेहरा रोड स्थित बचपन ब्रेन स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा अनेकों विषयों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में बहुत ही जागरूकता भरा प्रोग्राम प्रस्तुत किया की आजकल स्मार्टफोन के अंधाधुंध उपयोग से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और फोन की लत के चलते अधिकांश अभिभावकों द्वारा भी बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद आदि पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इस दौरान मुख्य अतिथि सैयद अजहर अहमद वरिष्ठ समाजसेवी ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही शानदार स्कूल का बहुत ही शानदार प्रोग्राम है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर मेहनत कर रहे प्रधानाध्यापक अशरफ रहमान समस्त टीचर्स की जितनी तारीफ की जाए वह कम है, इस मौके पर स्टूडेंट्स को शुभकामना देते हुए बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया।

इस मौके पर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का काम भी किया गया।

प्रधानाध्यापक डॉ अशरफ रहमान ने सभी टीचर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए बचपन ब्रेन स्कूल का समस्त स्टाफ समर्पित है और हमारे स्कूल के संस्थापक हमारे पिता मरहूम सैय्यद तुफैल अहमद साहब ने हमें जो शिक्षा, परवरिश दी है कि शिक्षा का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है तो हम उस पर काम कर रहे हैं, आज वार्षिक उत्सव के मौके पर उनकी बहुत याद आ रही है।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद अजहर अहमद (खुर्जे वाले हकीम जी), डॉ आजाद रहमान, याकूब मलिक (वरिष्ठ समाजसेवी), नईम मेवाती (पूर्व पार्षद), अनीस अहमद बिसाहडिया (पूर्व पार्षद), इकलाख अब्बासी, सद्दाम सिद्दीकी, जावेद सैफी, मोबिन अंसारी, नावेद हसन, अजीम अहमद (टैगोर शिक्षा समिति) आदि समेत शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति दर्ज रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!