मिलजुलकर शांति सद्भाव पूर्वक मनायें रमजान और होली -ए एस पी रिजुल कुमार
उपद्रवी तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा

औरंगाबाद( बुलंदशहर) ए एस पी रिजुल कुमार ने कहा कि आगामी रमजान और होली पर्व शांति और सद्भाव पूर्वक मनायें। उपद्रवी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ए एस पी रिजुल कुमार शनिवार को कस्बा चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला बुलंदशहर और इस कस्बे में आपसी सामंजस्य और तालमेल सराहनीय है। उनके कार्यकाल में सभी त्यौहारों पर शांति और सद्भाव बना रहा है इस परम्परा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बार होली के दिन जुमे की नमाज भी होगी। एक दूसरे की भावनाओं को ख्याल में रखकर त्यौहार मनायें। शरारती और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है किसी ने भी गड़बड़ी करने का लेशमात्र भी प्रयास किया तो उसे अच्छी तरह सबक सिखाया जायेगा।
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने भी कहा कि डी जे धीमी आवाज में ही बजेंगे रात्रि ग्यारह बजे के बाद डी ए बजाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में नागेश्वर मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री, जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी शेर मौहम्मद, अब्दुल्ला कुरैशी नईम कुरैशी शिवकुमार गुप्ता बब्लू सर्राफ रवि पूर्व प्रधान बालका, प्रवेश लोधी सचिन वर्मा मंगल सेन शर्मा दिनेश कौशिक शकील अहमद सुशील कुमार अग्रवाल लवली जाने आलम,रहीसुददीन अल्वी, नीटू सर्राफ थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी प्रभारी नीटू मलिक हैड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह कांस्टेबल गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल