दिल्ली एनसीआर

हिन्दू जन-जागृति मंच, ग्राम खाम्बी द्वारा तिरंगा यात्रा एवं शहीद सम्मान समारोह का आयोजन

पलवल:ग्राम खाम्बी (पलवल)। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए भारत सरकार के आह्वान पर तिरंगा यात्रा पखवाड़े के अन्तर्गत हिन्दू जन-जागृति मंच, ग्राम खाम्बी ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर ग्राम खाम्बी के वीर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की समाधि स्थल से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के उपरांत, मढ़ी वाले मंदिर परिसर में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंच की ओर से उपस्थित वीर फ़ौजी भाइयों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही अहिल्याबाई होलकर समिति, परशुराम सेवा समिति तथा सर्व समाज के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया।

शहीद भाई युधिष्ठिर जी की स्मृति में उनके छोटे भाई सागर द्वारा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। परिणाम इस प्रकार रहे :

प्रथम स्थान : सचिन बैंसला (पुरस्कार : ₹1100 + टी-शर्ट + ट्रॉफी)

द्वितीय स्थान : भाई बोल्ट (पुरस्कार : ₹500 + टी-शर्ट + ट्रॉफी)

तृतीय स्थान : पंकज (पुरस्कार : ₹100 + टी-शर्ट + ट्रॉफी)

अन्य 7 धावकों को भी प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट और ट्रॉफी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भाई गौरव भारद्वाज ने सम्मानित किया।

इस विशेष अवसर पर शहीद परिवार के साथ-साथ अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें शहीद के पिता ऋषिदेव उर्फ विशन दादा, आदरणीय लालचंद, ओमप्रकाश शर्मा, सरपंच पंडित जगदीश, सरपंच पंडित हरिदत्त, बी वी एन स्कूल के चैयरमैन मोहन शर्मा, ताराचंद, सुंदर मास्टर जी मोहित मनोहर (राष्ट्रीय कवि), संजय प्रजापति, योगी, सतीश एकांत (राष्ट्रीय कवि), घनश्याम, राजेश, सागर, हरि शंकर, जितेश, श्याम सुंदर, कौशल, अशोक, रोहतास, चंदाराम, मोनू, खेमचंद, शिव कुमार, मदन लाल, रवि, मटरु, दीपक, गिरधर, जोगिंदर, मनीष, प्रहलाद, चंद्र प्रकाश, सतीश, विनीत, हरगोविंद जी आदि।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम से अवगत कराना तथा समाज में एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित करना है।

रिपोर्ट- भगवत प्रसाद शर्मा

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!