बुलन्दशहर

बी पैक्स यूरिया लेने पहुंचे किसान को सभापति और उसके साथियों ने जमकर धुना

बचाने आये पीड़ित के परिजनों को भी मारा पीटा महिलाओं से की छेड़छाड़

औरंगाबाद (बुलंदशहर )छतारी बी पेक्स चौढेरा के सहोयोगी दिनेश चंद्र शर्मा के पिता प्रेम प्रकाश शर्मा सोमवार को बी पेक्स चौढेरा पर यूरिया खाद लेने पहुंचे। वहां मौजूद बी पैक्स के सभापति ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेम चंद शर्मा को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। उनके पुत्र दिनेश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।‌ दिनेश चंद्र की पत्नी और चाची शोर-शराबा सुन वहां पहुंचीं तो हमलावरों ने उन्हें भी अश्लील गालियां देते हुए उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़ित दिनेश चंद्र ने हमलावरों को नामजद करते हुए छतारी थाने पर पहुंचकर तहरीर दी है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!