चेयरमैन सलमा अब्दुल्ला ने छात्राओं को किये टी शर्ट कैप वितरित
औरंगाबाद (बुलंदशहर) नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय कन्या इंटर कालेज पहुंच कर तीस छात्राओं को कैप टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। सलमा अब्दुल्ला ने छात्राओं से बात करते हुए कहा कि आजाद भारत में महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भरता हासिल कर हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहीं हैं। लगन और मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर अपने अभिभावकों के सपने साकार करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अत्याचार अथवा शोषण का डट कर मुकाबला करें। अपने अभिभावकों को हर बात निःसंकोच होकर बतायें। प्रदेश और केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं बनाईं हैं तथा सुरक्षा हेतु दिन-रात काम करने वाली हैल्पलाइनें सुलभ कराईं हैं। किसी भी प्रकार की संकटकालीन परिस्थिति में उनकी सहायता प्राप्त करें।
इससे पूर्व कालेज में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षकों ने एक सराहनीय पहल करते हुए नन्ही परी जेनिस के कर-कमलों से ध्वजारोहण कराया। छात्राओं ने राष्टृगान किया और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अब्दुल्ला कुरैशी, कार्यवाह प्रधानाचार्य डा शैलेन्द्र राय, रफीक अहमद राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल