बुलन्दशहर

नियमित अंतराल पर होज़ पाइप बदलकर रख रहें गैस हादसों से सुरक्षित

गैस उपभोक्ताओं को दिये सुरक्षा टिप्स

औरंगाबाद (बुलंदशहर )इंडेन गैस एजेंसी पर आयोजित उपभोक्ता हितार्थ गैस सुरक्षा एवं संरक्षण संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने उपभोक्ताओं को सुरक्षा टिप्स दिए। संभावित खतरों और हादसों से आगाह करते हुए उपभोक्ताओं को नियमित अंतराल पर होज़ पाइप बदलने की सलाह दी गई।

विवेक इंडेन ग्रामीण वितरक परवाना महमूदपुर के सौजन्य से एक गैस सुरक्षा एवं संरक्षण संगोष्ठी आयोजित हुई। इंडियन आयल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक राज ने बतौर मुख्य अतिथि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अति ज्वलनशील घरेलू गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे का इस्तेमाल करने के दौरान पर्याप्त सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमेशा गैस एजेंसी से ही गैस के होज पाइप को लेकर नियमित अंतराल पांच साल में अवश्य बदलें। बाजार से घटिया होज पाइप बदलकर अपने और अपने परिजनों के जीवन को संकट में ना डालें। गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं को दिया जाने वाला होज पाइप उच्च क्वालिटी का होता है जिसके चूहों द्वारा क्षतिग्रस्त होने की संभावना नहीं होती है। प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार ने उपस्थित महिलाओं को गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां बताईं और सावधान रहें सुरक्षित रहें का मूल मंत्र दिया।

संगोष्ठी में सैंकड़ों लोगों, महिलाओं ने हिस्सा लिया और प्राप्त जानकारी को लाभकारी बताया। वितरक विवेक कुमार ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही सभी उपभोक्ताओं को उत्तम ग्राहक सेवाओं के प्रति आश्वस्त किया।

रिपोर्टर राजेंद्र  अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!