श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह जयंती श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाई

दनकौर : श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती श्रद्धा, सम्मान और विचारपूर्ण वातावरण में मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह के जीवन, विचारों एवं किसान हितैषी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सामाजिक न्याय और ग्रामीण भारत की आवाज़ बताया।
कार्यक्रम के मंच का कुशल संचालन डॉ. प्रशांत कनौजिया द्वारा किया गया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक जीवन, नैतिक मूल्यों और लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया।
इसके पश्चात विभिन्न आचार्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए,डॉ. सूर्य प्रताप राघव ने चौधरी चरण सिंह को भारतीय राजनीति में ईमानदारी और सिद्धांतों का प्रतीक बताया।
डॉ. अजमत आरा ने उनके सामाजिक दृष्टिकोण और वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला।
डॉ. राजीव पांडे ने चौधरी चरण सिंह की आर्थिक नीतियों और ग्रामीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
डॉ. शिखा रानी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि डॉ. कोकिल अग्रवाल ने चौधरी चरण सिंह को भारतीय लोकतंत्र का सच्चा जन नेता बताया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने अपने समापन उद्बोधन में सभी वक्ताओं, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम शांत, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।







