बुलन्दशहर

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया लखावटी में रूद्राभिषेक

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

औरंगाबाद (बुलंदशहर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी परिसर स्थित शिव मंदिर पर सावन मास में मंगलवार को रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह ने भगवान शिव का विधि-विधान पूर्वक रूद्राभिषेक किया। पूजा अर्चना भूपेंद्र कुमार द्विवेदी तथा सर्वेंद्र कुमार द्विवेदी ने संपन्न कराई। रूद्राभिषेक कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र बंसल ए सी एम ओ डा सुनील कुमार डिप्टी सीएमओ डॉ गौरव सक्सेना, डिप्टी सीएमओ डॉ शशि कांत राय, अस्पताल अधीक्षक जहांगीराबाद डॉ आशीष मुदगल, अस्पताल अधीक्षक स्याना डॉ विपिन कुमार ,पहासू के डा मनोज चौधरी, दानपुर के डा नवल किशोर, अनूपशहर के डा विकास राय,धरपा बुर्ज के डा प्रवीन कुमार आदि ने भी भाग लिया। आरती एवं भोग लगाकर रूद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रूद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव देहात से भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रसाद पाया। स्टेट हाइवे पर कांवड़ लेकर आ रहे कावंड़ियों ने भी भोले बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर त्रिलोक गूर्जर, जयचंद गूर्जर, डीपीएम हरी प्रसाद, डी ए एम शिशु पास सागर, डी एफ पी एम आलोक कुमार सागर, डॉ प्रेरणा डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ नवजीत कुमार, डॉ तहसीन रज़ा, डॉ डा राजेश कुमार,बी सी एम् सर्विष्टा देवी, बी सी एम कुलदीप कुमार तमाम आशा, आशा संगिनी तथा सी एच सी स्टाफ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!