के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस
गीत, नाटक, नृत्य, खेल , सहित विभिन्न रोचक गतिविधियों में दिखाया भरपूर उत्साह

औरंगाबाद (बुलंदशहर )के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लोकप्रिय चाचा नेहरू जी का जन्मदिन बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया। स्कूली बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह उमंग का अजब समां बांधा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या ने कहा कि बच्चे हमारे विद्यालय की धड़कन उर्जा एवं भविष्य की आधारशिला सरीखे हैं।आज का विद्यार्थी ही कल देश का भविष्य निर्माता की भूमिका निभायेगा।
प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने सभी को बाल दिवस की बधाई देते हुए बाल दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होने बच्चों को अनुशासन धैर्य विनम्रता और विचार शीलता का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर बच्चों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न खेल खेले नाटक कविता गीत गायन कला प्रतियोगिता आदि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हंसी खुशी विभिन्न आयोजनों का जमकर लुत्फ उठाया।
सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों को दिशा निर्देश दिए और उनका मार्गदर्शन किया। अनेक अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





