विधानसभा में उठा औरंगाबाद नगर पंचायत की जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे का मामला
विधायक संजय शर्मा ने लगाया राजस्व अधिकारियों की मिली भगत का आरोप

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने औरंगाबाद नगर पंचायत में भूमाफियाओं की राजस्व अधिकारियों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए तमाम सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की । विधायक की मांग स्वीकार कर सचिवालय विशेष सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीस दिनों में मामले की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने दिनांक 21 फरवरी को नियम 301 के अंतर्गत मामला उठाते हुए कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के अंतर्गत आने वाली औरंगाबाद नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर स्थानीय राजस्व अधिकारियों और भूमाफियाओं के गठजोड़ से सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर अवैध कालोनी और अन्य गैर कानूनी काम किए जाते रहे हैं जिससे इस कस्बे में सरकारी भूमि लगभग समाप्त हो गई है। विधायक ने यह भी कहा कि जब भी स्थानीय स्तर पर जांच की जाती है तो लेखपाल भू-अभिलेखों में हेराफेरी करते हैं और सरकारी भूमि को शिजरा नक्शे में सिकुड़ा हुआ दर्शाकर सरकारी भूमि का क्षेत्रफल कम कर देते हैं और निजी भूमि को स्वार्थ वश बढ़ा चढ़ा कर दर्शाया जाता है। विधायक ने विधानसभा में यह भी बताया कि राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से श्रेणी आठ की भूमि के बैनामे भी किये गये हैं जो कि पूर्ण तय अवैध हैं। विधायक ने 1359 फसली के समय सरकारी जमीनों के सभी गाटा संख्याओं के क्षेत्रफल निकाल कर उनकी अद्मतन वस्तू स्थिति पर शासन स्तर की जांच टीम गठित कर आख्या आहुत कराकर दोषी अधिकारियों और भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की पुर जोर मांग की है।
विधायक की मांग पर विधानसभा सचिवालय के विशेष सचिव मौहम्मद मुशाहिद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीस दिन के अंतर्गत रिपोर्ट देने का आग्रह किया है।
देखना दिलचस्प होगा कि अब सरकार इस मामले में भूमाफियाओं और उनके साथ सांठगांठ करके सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल