रन फॉर यूनिटी में के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी के बच्चों ने की सहभागिता
सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )जिला मुख्यालय पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी के डेढ़ सौ छात्रों ने हिस्सा लिया।
देश के पूर्व गृहमंत्री,लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की डेढ़ सौवीं जयंती पर जिला मुख्यालय बुलंदशहर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस में भाग लेते हुए के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी के छात्र छात्राओं ने हम एक हैं नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वाही लूटी। साथ ही यमुनापुरम स्टेडियम से काला आम चौराहे तक हुई दौड़ में विद्यालय के 150 छात्रों ने हिस्सा लिया।
बाद में विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त और आजाद भारत के विकास,एकता, और अखंडता में उनके योगदान को बताया।
विद्यालय प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने बच्चों के सेवा समर्पण और सहभागिता की जमकर सराहना की।
अध्यापक अनुज पिंकी अनूप निशांत अमन हरी ओम उत्तमा निर्भय नेहा आस्था आदि ने बच्चों का सहयोग और मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





