बुलन्दशहर
बच्चों ने कान्हा बन खूब लुभाया घर घर सजाये कन्हैया लाल

औरंगाबाद (बुलंदशहर)जन्माष्टमी पर्व पर कस्बे में अनेक सनातनी लोगों ने अपने बाल गोपाल को कान्हा और राधा रानी के वेश धारण कर सुसज्जित किया। राधा कृष्ण वेश भूषा में सुसज्जित बच्चों ने जन जन को खूब लुभाया। दर्शकों ने बच्चों में नन्द के लाल के बाल रूप में साक्षात दर्शन कर अपने जीवन को सार्थक बनाया।
जन्माष्टमी महोत्सव पर घरों में अनेक स्थानों पर झांकियां सजाई गयीं। अनेक बच्चों को माखन चोर के रूप में सुसज्जित कर झांकियों में बैठाया। बच्चों ने अपनी बाल सुलभ अदाओं से दर्शकों को खूब लुभाया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल