चिरंजीव विहार सेक्टर वासियों ने गाजियाबाद महापौर श्रीमति सुनिता दयाल का किया भव्य सम्मान

गाजियाबाद: मनोज त्यागी जी के नेतृत्व मे आज अवन्तिका ,सुनील त्यागी ,संदीप त्यागी ,अजय गर्ग ,राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा और चिरंजीव विहार सेक्टर 2,4 &5 के सभी सम्मानित लोगों की उपस्थित मे चिरंजीव विहार में नाले के अद्भुत कार्य को करवाने मे बजट देने पर आदरणीया श्री मति सुनिता दयाल जी महापौर गाजियाबाद , को फूल का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया और सधन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में राजकुमार बैस ने कहा कि आप सभी ने इस स्वागत समारोह मे एकत्र होकर एक नई रोशनी उत्साह उर्जा के साथ प्रस्तावित कार्य को शीघ्र करवाने के लिए अपने आत्मविश्वास से प्रयास कर महापौर का दिल जीत लिया वह सभी ने श्री मति सुनिता दयाल धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी,
इस अवसर पर एम.के. गर्ग .विनोद कुमार मिश्रा .पीएन तिवारी .आरडी शर्मा .मयंक गोयल .आर.सी.सिंह .यशपाल सिंह .डॉ प्रदीप त्यागी .श्रीमती अमृता शर्मा .ए.एस अग्रवाल .श्रीमती पम्मी शर्मा एचएन सिंह सुशीम गुप्ता ,महिपाल सिंह .दीपक राणा आरके त्रिवेदी .इंद्रेश्वर शर्मा ओपी रावत जगदीश कुमार चौधरी आरएम सिंह शीशपाल सिंह .पीके अग्निहोत्री श्रीमती पीके अग्निहोत्री .एसके कंसल सतीश मित्तल एसएन अग्रवाल .प्रदीप सूद .हेमचंद जोशी ,हरिहर शुक्ल बिमल गुप्ता .सुरेन्द्र कुमार गुप्ता अवनीश गुप्ता .अशोक कुमार गुप्ता एसके उप्पल . सुरेंद्र कुमार वर्मा . यादव जी ने भी अपने-अपने विचार रखें,
रिपोर्ट- राजकुमार बैस







