व्यापारी सुरक्षा फोरम प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर अध्यक्ष अनिल गोयल ने की अपील
दनकौर: दनकौर नगर अध्यक्ष अनिल गोयल ने सभी सम्मानित व्यापारियों को अवगत करातेे हुए कहा कि व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि०) की जिला महानगर इकाई के तत्वावधान में 29 दिसंबर 2024 को एक प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम का राष्ट्रीय अध्यक्ष/संयोजक श्री अशोक गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसका नाम व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन है। इस कार्यक्रम में व्यापारी बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डाँ.महेश शर्मा जी, पंकज सिंह जी एमएलए एवं एमएलए अमित अग्रवाल और कुछ अन्य वरिष्ठ सदस्य भी प्रतिनिधि सम्मेलन में पधार रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी मंदिर टेंपल हाल सेक्टर 56 नोएडा में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक किया जाएगा। प्रतिनिधि सम्मेलन में काफी संख्या में सम्मानित व्यापारी व अन्य सम्मानित लोग पधार रहे है। साथ ही आप सभी सम्मानित व्यापारी बंधुओं को भी प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया जाता है।