ढाई सौ करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराने का दावा
अवैध कब्जा रुकवाने में हाथ खड़े कर दिए, साकिर मेवाती की शिकायत पर एस डी एम सदर ने ई ओ को जमकर हड़काया

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) लो जी औरंगाबाद में असरदार बाहुबली भूमाफियाओं ने एक और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। भीम आर्मी नेता शाकिर मेवाती ने अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को सूचना देकर अवैध कब्जा रुकवाने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश हो शाकिर मेवाती ने एस डी एम सदर नवीन कुमार को स्थिति की जानकारी देते हुए अवैध निर्माण कार्य रुकवाये जाने की गुहार लगाई। अधिशासी अधिकारी ने एस डी एम सदर को भी अवैध निर्माण रुकवा दिये जाने की गलत सूचना देकर गुमराह करने का असफल प्रयास किया।जिसका खंडन करते हुए शाकिर मेवाती ने एस डी एम सदर को बताया कि काम चालू है। इस पर नाराजगी जताते हुए एस डी एम सदर नवीन कुमार ने ई ओ को तत्काल प्रभाव से पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कार्य रुकवाये जाने के आदेश दिए।
समूचे प्रदेश में शायद ही कोई और नगर पंचायत हो जहां इतने बुलंद होंसलों से सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे हर रोज धड़ल्ले से किये जा रहे हों।
औरंगाबाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने हाल ही में नगर पंचायत की ढाई सौ करोड़ रुपए की भूमि कब्जा मुक्त कराने का श्रेय हासिल करने का प्रयास किया था। कब्जा मुक्त कराना तो दूर अधिशासी अधिकारी सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण शुरू होने पर सूचना दिए जाने पर उसको रुकवाने में भी हाथ खड़े कर रहे हैं। भीम आर्मी नेता शाकिर मेवाती ने रविवार को मिल रोड स्थित गाटा संख्या 266 में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने की शिकायत ई ओ सेवा राम राजभर से करते हुए इस निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की। लेकिन उक्त भूमि पर निर्माण कार्य नहीं रुका। शाकिर मेवाती ने एस डी एम सदर नवीन कुमार को स्थिति से अवगत कराया और काम रुकवाने की गुहार लगाई। एस डी एम सदर ने ई ओ को फोन पर काम रुकवाने को कहा। फिर भी काम नहीं रुका। शाकिर मेवाती ने पुनः एस डी एम सदर को स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने लाइन पर लेकर ई ओ से जानकारी ली तो उन्होंने काम रुकवा दिये जाने की ग़लत सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया। लाइन पर मौजूद शाकिर मेवाती ने ई ओ के दावे को गलत बताया जिसपर एस डी एम सदर ने ई ओ को जमकर हड़काया और तत्काल पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने के कड़े निर्देश दिए।
एस डी एम सदर नवीन कुमार के हडकाये जाने पर नगर पंचायत कर्मियों ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर काम रूकवा दिया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल