भाकियू(लोकशक्ति) के धरने पर रागनियों के हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

दनकौर:आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले आठवें दिन लगातार धरना प्रेमचंद भाटी की अध्यक्षता में एवं मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चला और संचालन महेंद्र रावत ने किया तथा तय किया गया कि कल दिनांक 6 अगस्त को रागनियों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराया जाएगा ताकि धरने का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके और किसानों की आवासीय प्लाट,आवादि निस्तारण, अतिरिक्त मुआवजा एवं जेवर एयरपोर्ट में विस्थापित किसानों की आवाज को मजबूती से उठाया जा सके और जल दोहन पर जनता जनार्दन को अवगत कराया जा सके कि जल ही जीवन है क्योंकि जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार पीने के पानी को जमीन में बोरिंग करके भूजल स्तर को तोड़ा जा रहा है प्रत्येक विभाग को अवगत करा दिया गया है परंतु कोई भी विभाग कार्यवाही करने को तैयार नहीं है 4 अगस्त दिन सोमवार को भूगर्भ प्रबंधन एक्सईएन विश्वजीत सिंह ने सर्वे में पाया कि वास्तव में यूनिवर्सिटी परमीशन के अनुकूल काम नहीं किया जा रहा है परमीशन की किसी भी शर्त का पालन नहीं किया जा रहा है परमीशन डिवाटरिंग की दी गई है और यूनिवर्सिटी बोरिंग कर जमीन के नीचे के पानी को बहाया जा रहा है।
आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, महेंद्र सिंह,खचैरा सिंह,गजब, राजन, मनवीर,टीकम सिंह, ओमपाल सिंह, प्रेमचंद सिंह, शिवचरण सिंह, गुरुदत्त सिंह, हरवीर सिंह,कुमरवती, श्रंगार, माया देवी, गुड्डी, मंजू, पूनम, संतोष, अनिता, संतोष, अनिता, कमलेश, बिमला, सीमा, शांति देवी, उपस्थित रहे