
औरंगाबाद( बुलंदशहर )मई दिवस पर एन पी एस पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जहां एक ओर स्कूली बच्चों ने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सामुदायिक सहायकों की भूमिका का महत्व बताया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की वहीं दूसरी ओर समाज सहायकों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि समाज के संचालन में सामुदायिक सहायकों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। उनके सहयोग के बिना कोई भी कार्य सुचारू रूप से व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न नहीं हो सकता। उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक मई को श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्कूली बच्चों ने विभिन्न सहायकों किसान मजदूर दूधिया सैनिक नर्स चिकित्सक जज शिक्षक पुलिस अधिकारी सेफ कुली आदि के वेश धारण किए। बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर सामुदायिक सहायकों का महत्व बताया और पोस्टर स्लोगन लिखे जिनमें उनके महत्व और उपयोगिता तथा कृतज्ञता की अभिव्यक्ति की गई। बच्चों ने सामुदायिक सहायकों के यंत्र प्रदर्शित किए तथा उनकी भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने आगंतुक अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकेश वर्मा हिमांशी गर्ग अंजू गुप्ता मोनिका सक्सेना प्रेमलता संजू शर्मा ललिता चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।