श्री द्रोणाचार्य पी.जी कांलिज में हुआ कम्प्यूटर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य पी.जी कांंलिज, के बी.सी.ए विभाग में महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स एवम उप- प्राचार्य डॉ रश्मि गुप्ता के दिशा निर्देशन में कम्प्यूटर आधारित एक क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ ।जिसमे बी.सी.ए के विद्यार्थियों से कम्प्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.सी.ए प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु शर्मा,द्वितीय स्थान गोविंद भाटी एंव भूमिका को तृतीय स्थान मिला ।
कार्यक्रम में बी.बी.ए विभाग से श्रीमती हनी शर्मा एंव प्रिन्स त्यागी ने अपनी उपस्थिति और सहयोग प्रदान किया ।अंत में बी.सी.ए विभागाध्यक्ष श्रीमती शशि नागर ने सभी प्रतिभागियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं के शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला, जो विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एंव प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करती हैं ।







