फखरुद्दीन कोटिया को राष्ट्रीय लोकदल का जिला महासचिव बनाने पर बधाईयों का लगा तांता

ग्रेटर नोएडा: दादरी निवासी फखरुद्दीन कोटिया को जनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोकदल में जिला महासचिव बनाने का काम जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने किया, इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौधरी जयंत सिंह (केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार), श्री रामाशीष राय (प्रदेश अध्यक्ष, रालोद) एवं योगेन्द्र सिंह (क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के परामर्श से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और यह दायित्व दादरी में नगर अध्यक्ष पद पर रहे फखरुद्दीन कोटिया की सराहनीय मेहनत का भी सम्मान है, इस दौरान नवनियुक्त जिला महासचिव कोटिया ने जिला अध्यक्ष समेत समस्त वरिष्ठ नेतागण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे दादरी शहर में अल्पसंख्यक समाज के किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता, नेता को किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल में पहली बार जिला महासचिव बनाया गया है, इस सम्मान के लिए राष्ट्रीय लोकदल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी समेत समेत वरिष्ठ नेतागण का हमेशा ऋणी रहूंगा ओर दिन रात पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचा कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करूंगा।