पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मुकुल बैंसला का शानदार प्रदर्शन, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित

बिलासपुर:पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मुकुल बैंसला ने शनिवार को मलकपुर स्टेडियम में आयोजित खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मुकुल ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में शानदार प्रभुत्व दिखाया। तीनों स्पर्धाओं में बेहतरीन गति और मजबूत खेल कौशल के दम पर मुकुल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ,जिसके लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने उसे रविवार को उसके पैतृक गांव झालडा में पगड़ी बांधकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि मुकुल जैसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद निरंतर आगे बढ़ने का संदेश देते हैं। प्रवीण भारतीय ने बताया कि रविवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके घर जाकर मुकुल को पगड़ी बांधकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान के दौरान मुकुल ने परिवार और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देगा। ग्रामीणों ने मुकुल की सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पैरा एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने पर मुकुल बैंसला अब आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं।
इस दौरान प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान,रिंकू बैंसला, कृष्ण नागर, ओमप्रकाश बैंसला, पैमी बैंसला आदि लोग मौजूद रहे।







