विद्युत विभाग के शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध करप्शन फ्री इंडिया का प्रदर्शन

सिकंदराबाद: सिकंदराबाद क्षेत्र कि विभिन्न कालोनियों में विद्युत विभाग के द्वारा अलग-अलग तरीके से कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कनेक्शन देने के नाम पर लोगों के साथ विभिन्न तरीके किए जा रहे शोषण के विरुद्ध करप्शन फ्री इंडिया संगठन में हृदयपुर मोड़ स्थित अधिशासी अभियंता के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ रवि कुमार को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं प्रेमराज भाटी ने बताया कि नए कनेक्शन पर रिश्वत की मांग की जाती है। उपभोक्ता के द्वारा किसी भी समस्या के समाधान हेतु यहां लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होती। मजबूरन उपभोक्ता से विभाग के कर्मचारी रिश्वत लेकर काम करते हैं। सरकार का आदेश है कि और अभियंता और सहायक अभियंता अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। जिला अध्यक्ष सुशील प्रधान ने बताया कि ट्रांसफॉर्म एवं अन्य समस्या संबंधित विद्युत विभाग के दफ्तर के कर्मचारियों को सूचित करते हैं उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होता जो की पूर्णता है गलत है। और समस्याओं के समाधान के नाम पर स्थानीय लोगों के साथ भ्रष्टाचार करते हैं। सिकंदराबाद नगर अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने बताया कि देखने में मिला है कि विद्युत विभाग सिकंदराबाद के दफ्तर में कोई सामाजिक कार्यकर्ता या फरियादी अपनी फरियाद लेकर आता है तो उसे दो-दो घंटे तक नहीं सुना जाता बेवजह बैठ कर उसका शोषण किया जाता है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन इस घोर लापरवाही शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कहां अगर भविष्य में इस प्रकार आपके विभाग के द्वारा र्व्यवहार किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।
इस दौरान चौधरी प्रेमराज भाटी बलराज हूंण सुशील प्रधान ऋषि बंसल बसंत भाटी धीर सिंह भाटी नीरज भड़ाना राजकुमार पिलवान रवि पिलवान मोहित अधाना विजय प्रधान मनोज अधाना रणबीर अधाना डॉक्टर पिंटू अधाना भीम अधाना दया प्रधान गजेंद्र सागर जसवंत सिंह जितेंद्र यादव उधम सिंह सूबेदार जगबीर जगबीर यादव कृष्णपाल जितेंद्र जितेंद्र यादव जसवंत यादव कैप्टन नरेश हुकम सिंह प्रीति गुड़िया और राधा संजय शर्मा जगपाल सूबेदार मेजर राजकुमार आदि लोग मौजूद रहें।







