शारदा विश्वविद्यालय में किक्रेट स्टाफ प्रतियोगिता का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा:आज शारदा विश्वविद्यालय में किक्रेट स्टाफ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत पहला मैच एडमिशन एकादश एंव शारदा टेक के मध्य खेला गया। जिसमें टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमिशन एकादश ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक 42 रन हिमांशु द्वारा बनाए गए। जिसमें शारदा टेक बल्लेबाजी करने उतरी टीम द्वारा 61 रन ही बना सकी, जिसमें सर्वाधिक रन अशवनी ने 21 रन का योगदान दिया। जिसमें शारदा टेक को एडमिशन एकादश ने 30 रन से हराया और मैच अपने नाम किया।
वही दुसरी ओर दूसरा मैच हास्पिटल एकादश एंव मेडिकल एकादश के मध्य हुआ। हास्पिटल एकादश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और उनकी पूरी टीम 69 रन पर आॅल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक 22 रन डाॅ हैरिस द्वारा बनाए गए। जिसमें शशि एंव सिद्धांर्थ ने 2 -2 विकेट हासिल किए। वही बल्लेबाज़ी करने उतरी मेडिकल एकादश की टीम 50 रन बाकर आॅल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक 16 रन महेंद्र द्वारा बनाए गए। जिसमें विपिन यादव एंव विपिन पचैरी ने 3 -3 विकेट हासिल किए। इस दौरान हुआ। हास्पिटल एकादश ने मेडिकल एकादश को 19 रन से हराया और मैच जीता,