द्वितीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
शिविर में 28 मरीजों को ऑपरेशन के लिए किया भर्ती, 179 मरीजों ने शिविर में कराया पंजीकरण
छतारी : मंगलवार को जयरामपुर में श्रीओम शर्मा के आवास पर द्वितीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित द्वितीय शिविर में 179 मरीज ने पंजीकरण कराए। शिविर में 28 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। मरीजों का अलीगढ़ के गांधी आई हॉस्पिटल ने ऑपरेशन किया जाएंगे।
छतारी के गांव जयरामपुर (कीरतपुर) में मंगलवार को द्वितीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता यशु शर्मा, सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज चौधरी, थाना प्रभारी संदीप सिंह, पहासू भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अहमदगढ़ मंडल अध्यक्ष रवेंद्र मीणा, आयोजक श्रीओम शर्मा, नेत्र चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। द्वितीय नेत्र जांच शिविर में 179 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। नेत्र चिकित्सकों ने जांच के बाद 28 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लिया है। शिविर में मरीजों की बीपी, शुगर सहित अन्य जांच की गई। जहां जांच के जो उपरांत मरीजों को दवाई भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर रघुवीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, नरदेव शर्मा, परविंदर देशवाल (क्षेत्रीय सह – संयोजक, दिव्यांग प्रकोष्ठ, पश्चिम क्षेत्र), राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, पहलाद सिंह ग्राम प्रधान समसपुर, अनिल कुमार सूर्यवंशी, जगनेश चौधरी, पवन चौधरी, रामपाल सिंह बघेल, सचिन शर्मा, विनोद कुमार, दिनेश गिरी, राहुल चौधरी, सुशील शर्मा, सर्वेंद्र शर्मा, अजय वशिष्ठ, भारत गौड़, सुनील पूरी, मिस्कीन खां, गजराज सिंह, निशांत कुमार, हर्षवर्धन शर्मा बनेल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा