बुलन्दशहर

निशुल्क नेत्र जांच शिविर के उमड़ी भीड़

40 मरीजों के आंखों के आपरेशन लिए किया भर्ती जांच के लिए 252 मुझे ने किया पंजीकरण

छतारी : गाजियाबाद के वरदान नेत्र चिकित्साल द्वारा छतारी दोराहा स्थित गांधी इंटर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 252 मरीजों की आंखों की जांच के उपरांत 40 मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए बस द्वारा गाजियाबाद भेजा गया है।

छतारी दोराहा स्थित गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में वरदान नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता पंडित आशीष वत्स, लवलेश शर्मा, लवकुश पंडित, डाक्टर एसके शर्मा ने संयुक्त रूप से मरीजों की आंखों की जांच कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आशीष वत्स ने बताया नि:शुल्क नेत्र शिविर ने गांव त्योर बुजुर्ग, सरभन्ना, धौरऊ, बैरमनगर, नारऊ, चौगानपुर आदि दर्जनों गांव के सैकड़ों मरीजों ने अपनी आंखों की जांच हुई है। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में मरीजों की आंखों की जांच के बाद दवाई का वितरण किया गया। नेत्र जांच शिविर में 252 मरीजों की आंखों की जांच के बाद 40 मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए भर्ती किया। शिविर में जांच के लिए पहुंचे वृद्ध मरीजों ने भाजपा नेता के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद किया। आंखों के आपरेशन के लिए भर्ती हुए मरीजों को बस द्वारा गाजियाबाद स्थित वरदान नेत्र चिकित्सालय को भेज दिया है। मरीजों के आंखों के आपरेशन के बाद सभी मरीजों को बस द्वारा शिविर के स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। मरीजों का आपरेशन से लेकर रुकना और आना जाना निशुल्क है। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डा. के उपाध्याय, डा. एसके सिंघल, डा. अमित कुमार, डा. वैष्णवी सहित मनी प्रकाश, प्रदीप, पदमसिंह तोमर, सचिन पंडित रानीवाला, धर्मेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा, कपिल गौड़, मंडल उपाध्यक्ष सचिन शर्मा आदि रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!