डौली अग्रवाल बनीं तीज क्वीन, रश्मि एवं शीला रहीं रनर अप

औरंगाबाद( बुलंदशहर )भारत विकास परिषद गौरव के तत्वावधान में होटल शैल्टन में तीज़ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने उत्साह पूर्वक गीत गायन सहित अनेक रोचक कार्यक्रम संपन्न किए। रश्मि अग्रवाल को तीज़ क्वीन चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती एवं ग़ौरी शंकर की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। गणेश वंदना से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ किए गए। अंशिका मांगलिक ने गणेश वंदना व मानसी गर्ग ने शिव भजन पर शानदार प्रस्तुति दी। पूनम मांगलिक पूनम बंसल सुहानी अग्रवाल ने मधुर संगीत गीत गायन किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई तीज़ क्वीन अवार्ड डौली अग्रवाल तथा रनर अप पुरस्कार रश्मि अग्रवाल तथा शीला गोयल को मिला।
गत तीन महीनों में सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ पर पुरस्कार दिए गये। राकेश मित्तल के जन्मदिन पर आइसकेक काट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।सैल्फी पांइट पर सैल्फी लेने वालों की होड लगी रही।मुदिता गर्ग सीमा गर्ग नीरु गर्ग रेनू गर्ग कामिनी गुप्ता साधना गोयल रेखा अग्रवाल बबीता स्नेहा गर्ग दीपाली भारद्वाज लता गोयल पूनम मांगलिक अलका सिंघल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल