बुलन्दशहर

मनोहारी झांकियों के साथ निकली सप्तम भवानी शोभायात्रा 

पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने किया शुभारंभ, जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार 

औरंगाबाद (बुलंदशहर)नवरात्र पर्व की सप्तमी तिथि पर सोमवार को सप्तम भवानी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल भगवान गणपति,मां दुर्गा, विष्णु लक्ष्मी की मनोहारी झांकियां जन जन के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने अजीजाबाद स्थित नौ देवी चामुंडा मंदिर पर फीता काट कर किया। उन्होने माता महाकाली के स्वरूप की आरती उतार कर पूजा अर्चना करते हुए महामाया का आशीर्वाद पाया। पूजा अर्चना मंगलसेन शर्मा ने संपन्न कराई।

जुलूस में शामिल झांकियों का शुभारंभ नकुल गुप्ता, रिंकू लोधी, राजीव शर्मा, गौरव शर्मा, नरेश वर्मा आदि ने फीता काट पूजा अर्चना करते हुए किया।

महाकाली का स्वरूप बब्लू लोधी ने धारण किया। माता महाकाली का स्वरूप अपने लांगुरियों के साथ तलवार के साथ नृत्य करते चल रहा था।

नगर वासियों ने जगह-जगह मां काली जी को आथित्य दे आदर सत्कार करते हुए आरती उतारी और उनका खप्पर भरा। मां काली ने अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजा। जहांगीराबाद रोड, बुलंदशहर बस स्टैंड,मेन बाजार स्याना रोड़ नयी बस्ती भावसी रोड होते हुए जुलूस प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज़ पहुंच कर संपन्न हुआ। समापन से पूर्व महाकाली जी की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक मंगल सेन शर्मा, मनोज गुप्ता डब्बू लोधी पवन शर्मा मुदित गोस्वामी चंद्र प्रकाश शर्मा राजीव गुप्ता रवि सैनी महेंद्र दिवाकर शिवा राजपूत पप्पू सैनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्रर अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!