दनकौर

जज्बा:भाकियू (लोकशक्ति) के नेतृत्व में 13वें दिन धरना स्थल पर सर्व सम्मति से 13 अगस्त को बड़ी पंचायत करने का लिया निर्णय

दनकौर:आज  टीकम सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में 13वें दिन भी धरना जारी रहा धरना स्थल पर सर्व सम्मति से 13 अगस्त दिन बुधवार को बड़ी पंचायत करने का निर्णय लिया गया तथा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सभी पदाधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने व आगे की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि तेरह दिन लगातार क्षेत्रीय किसान यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण व जेवर एयरपोर्ट के किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार धरना स्थल पर डटे हुए हैं परंतु शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है इसलिए शासन प्रशासन के कान खोलने के लिए धरने को धार देने पर विचार किया गया जिसको लेकर बुधवार को धरना स्थल पर महापंचायत का निर्णय लिया गया है आगे रणनीति पंचायत में घोषित की जाएगी,

आज के धरने पर खैमी पहलवान,देव प्रधान, उदयभान मलिक, शीलचंद,टीकम सिंह, मनवीर सिंह, नेत्रपाल सिंह,बिजयवीर,बबली, ओमपाल, गुरुदत्त, मांगें पंडित जी, घनश्याम सिंह,जीतन, सुन्दर, ओमी, जयप्रकाश, हरवीर सिंह, सुनील भाटी, हरिओम सिंह,हरप्रशाद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!