दनकौर

त्रिदिवसीय कुश्ती (दंगल) का दीपक सिंह ने फीता काट कर किया उद्घाटन

57 किलो से लेकर 64 किलो भार वर्ग के पहलवानों के बीच कराई गईं करीब 80 कुश्ती

दनकौर:आज 102 वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के अंतर्गत आयोजित त्रिदिवसीय कुश्ती दंगल का उद्घाटन कमेटी के सम्मानित सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता दीपक सिंह ने  फीता काट कर किया,

इस मौके पर पहलवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह त्रिदिवसीय कुश्ती दंगल हमारे कस्बे के मेले की शान हैं जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान शिरकत करते हैं व दूर दराज के लोग कुश्ती का हिस्सा बनते हैं साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में  पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला सजाई करें।

प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि कस्बे में गुरु द्रोणाचार्य की जन्म भूमि पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर  त्रिदिवसीय कुश्ती (दंगल) का सोमवार से आयोजन शुरू हुआ दंगल में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से पहलवान पहुंचे हैं इस दौरान 57 किलो से लेकर 64 किलो भार वर्ग के पहलवानों के बीच करीब 80 कुश्ती कराई गई,  पहला पुरस्कार ₹21000 दूसरा पुरस्कार ₹11000 और तीसरा पुरस्कार ₹5000 दिया गया फाइनल कुश्ती बुधवार को होगी इसमें कई प्रदेशों के पहलवानों के पहुंचने की आशा है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!