दनकौर

सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल दनकौर में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर गौतम बुद्ध नगर के विद्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भैया बहिनों ने भी दीपावली के बारे में बताया कु वंशिका  ने पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के बारे में बताया श्री मति नीतू सिंह  ने दीपावली पर मौज मस्ती करते हुए सावधानी बरतने की बात कही पटाखे सावधानी से जलाएं कु सोनिया  ने भी बोध कथा सुनाई कु चाहत  ने भी दीपोत्सव कार्यक्रम के बारे में बताया,

प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने दीपावली पर पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन पर प्रकाश डाला भैया दूज के बारे में जानकारी दी शनि और यमराज की बहिन यमुना से मिलने आते हैं जो भी भाई बहिन एक साथ यमुना नदी में स्नान  करते है उनका जीवन सुखदाई होता है ,कु भावना शर्मा  के संयोजन में दीप माला सजाना आकृति बनाने की प्रतियोगिता हुई सभी भैया बहिनों को  गोविंद मित्तल  द्वारा पेन पेंसिल बाटी गईं

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष  अनिल कुमार गोयल (रमेश मिष्ठान भंडार दनकौर) ने  मिठाई और गिफ्ट तथा चांदी के पेन देकर सभी आचार्य बन्धु बहिनों को सम्मानित किया व प्रबंधक पुष्कर मांगलिक ने मिठाई की व्यवस्था करते हुए  सभी को धन्यवाद एवम् दीपावली की शुभ कामना दी,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!