कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम

दनकौर:कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसका आयोजन कला संकाय की इतिहास विषय की आचार्या डॉ. नाज परवीन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के अध्यक्ष डॉ. देवानंद सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए कहा कि यह दिवस भारतीय वीर सैनिकों की शौर्यगाथा और बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. राजीव पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. प्रशांत कन्नौजिया ने छात्र छात्राओं को हर परिस्थिति में साहस के साथ सामना करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सूर्य प्रताप राघव ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा कर सभी को भावुक कर दिया। डॉ अनुज कुमार भडाना ने हमारे वीर जवानों और भारत की एकता अखंडता पर अपने विचार रखे।
धन्यवाद डॉ नाज परवीन के द्वारा प्रेषित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शशि नागर, डॉ. संगीता रावत, डॉ. रश्मि जहां, मिस काजल कपासिया, डॉ प्रीति सेन, डॉ. शिखा, डॉ. अजमत आरा, उपस्थित रहे,