ग्रेटर नोएडा

गांवों एवं आवासीय कॉलोनी की समस्याओं के समाधान हेतु प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा: सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों एवं सरकारी आवासीय कॉलोनी के लोग मूलभूत समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहे हैं। लगभग 50 वर्ष पूर्व सरकारी आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया गया था सरकारी आवासीय कॉलोनी में बिजली पानी सड़क सुरक्षा श्मशान घाट, शिक्षा चिकित्सा आदि की मूलभूत समस्याएं आज भी बरकार बनीं हुई है। समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में कासना साइड 5 स्थित यूपीसीडा के दफ्तर पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा को सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व डा. दीपक शर्मा जी ने बताया कि सरकारी कॉलोनी के मुख्य रास्तों में गहरे गहरे गड्ढे एवं कीचड़ युक्त रास्तों से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को निकालना पड़ता है। जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। बरसात के मौसम में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। खाली प्लाटों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई है जिनमें विषैला जीव जंतु पनप रहे हैं। स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है शाम के समय कॉलोनी में अंधेरा पसरा रहता है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि कॉलोनी के नोनीहालों को पढ़ने हेतु स्कूल एवं बड़े बुजुर्ग मरीज के इलाज हेतु अस्पताल की स्थापना की जाएं। कॉलोनी में स्थापित पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव जोखाबाद गोपालपुर तिल बेगमपुर तिल की मडिया धनपुरा हृदयपुर शामली राजपुर खुर्द शेरपुर राजारामपुर के लोगों का बढ़ते हुए जल,वायु प्रदूषण की वजह से जीवन नारकीय हो चुका है। गांवों के चारों तरफ औद्योगिक क्षेत्र में खुलें नालों में केमिकल युक्त दुषित पानी की वजह से विभिन्न रोग फैल रहे हैं इन गांवों चारों तरफ यूपीसीडा की सभी सड़कों का निर्माण स्ट्रीट लाइटें नालों की सफाई फॉगिंग एवं लारवा का छिड़काव करने की मांग।

इस दौरान मा.दिनेश नागर बलराज हूंण डॉ दीपक शर्मा प्रेमराज भाटी प्रेम प्रधान सुशील प्रधान यतेंद्र नागर विजय शर्मा राकेश नागर दुलीचंद नागर विजय प्रधान हरीश भाटी धीर सिंह भाटी राजकुमार बसंत भाटी डा.मगन रणधीर नागर आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!