इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग ने Digitoad Pvt Ltd . के सहयोग से “ Embedded and VLSI Designing using FPGA Tools ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा:इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग ने Digitoad Pvt Ltd . के सहयोग से “ Embedded and VLSI Designing using FPGA Tools ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को किया

इस विशेषज्ञ व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं पेशेवरों को उद्योग-मानक डिजाइन फ्लो, टूल्स और IC डिजाइन से संबंधित आधुनिक कार्यप्रणालियों की समझ प्रदान करना था। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को FPGA आधारित सिस्टम डिजाइन में व्यावहारिक अनुभव दिलाना था, जिससे वे डिजिटल सिस्टम्स के डिजाइन, इंप्लिमेंटेशन और परीक्षण से संबंधित व्यवहारिक कौशल विकसित कर सकें।
ECE विभाग के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आधुनिक FPGA टूल्स एवं तकनीकों का मूल्यवान अनुभव प्राप्त किया। यह कार्यक्रम *डॉ* . *मुकेश* *ओझा* , प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (ECE विभाग) के मार्गदर्शन में तथा सभी संकाय सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





