शिक्षण संस्थान

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग को मिली नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया की संस्थागत सदस्य्ता 

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया ने संस्थागत सदस्य्ता प्रदान की है । इस सदस्य्ता के प्राप्त होने से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को अब भारतीय राष्ट्रीय समाज कार्य कॉन्फ्रेंस कराने की योग्यता प्राप्त हो जायेगी । भारतीय राष्ट्रीय समाज कार्य कांफ्रेंस समाज कार्य के छेत्र में होने वाली सबसे बड़ी संगोष्टी होती है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है ।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को क्रमांक NAPSWI/INST/3030 की संस्थागत सदस्य्ता प्राप्त हुई है । इस अवसर पर विश्वाविद्यालय के कुलपती महोदय प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए समाज कार्य विभाग की इस उपलब्धि के लिए हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ ऐ पी सिंह सहित सभी संकाय सदस्यों की हौसला अफ़ज़ाही की । विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ विश्वास त्रिपाठी ने इसे समाज कार्य विभाग के विकास एवं मान्यता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया । 

नेशनल एसोसिशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया की संस्थागत सदस्य्ता प्राप्त करने के पूरे प्रकरण का मार्गदर्शन मानवीकी और सामाजिक विभाग की अधिष्ठाता प्रोफ बंदना पांडे द्वारा किया गया । इस अवसर पर नेशनल एसोसिशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया के अध्यक्ष प्रोफ संजय भट्ट ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को एसोसिएशन की संस्थागत सदस्य्ता मिलने पर बधाई दी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!