बुलन्दशहर

कृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग सुन भावुक हुए श्रद्धालु 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )भागवत महोत्सव में रविवार को कथा व्यास के श्री मुख से कृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग सुन सैकड़ों श्रोता भावविभोर हो उठे। अनेक श्रृद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।

चामुंडा देवी मंदिर परिसर में चल रहे भागवत महोत्सव में रविवार को,वृंदावन धाम से पधारे भागवताचार्य शैलेन्द्र शास्त्री ने कृष्ण सुदामा की मित्रता और द्वारिकापुरी में कृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग को रोचक ढंग से श्रृवण कराया। कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुन पंडाल में बैठे सैकडों नर नारी भाव विभोर हो उठे। अनेक लोगों की आंखें भर आईं।

बिसूंदरा गांव से पधारे ग्रामीणों विनय चौहान, योगेश कुमार चौहान, सुनील कुमार,नारायण सिंह और अमन कुमार ने चामुंडा मंदिर की बेहतर व्यवस्थाओं से प्रफुल्लित हो कर मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी को शाल उढा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

दूसरी ओर कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी ने व्यास गद्दी पर आसीन भगवताचार्य शैलेन्द्र शास्त्री जी को नोटों का हार पहनाकर सम्मानित किया।

महोत्सव का समापन सोमवार को भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा। महोत्सव में आसपास के गांवों से भी श्रृद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!