श्री श्याम झूलन महोत्सव में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा
पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य में पथवारी मंदिर में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित श्री श्याम झूलन महोत्सव में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रृद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके।
श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पंच रस्म अदायगी के साथ किया गया। श्याम बाबा का भव्य दरबार आकर्षक का केंद्र बना रहा। बाबा के सेवादारों सोनू और नानू ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने वाले श्रृद्धालुओं को पूजा अर्चना संपन्न कराई।
श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने गणेश वंदना गुरु वंदना सरस्वती वंदना के साथ भक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया। सोनू सैनी सचिन हिमांशु सुरेश चंद्र पंसारी आदि ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। संकीर्तन का संचालन अजय गोयल ने किया।भावविभोर होकर श्रृद्धालु जमकर थिरके। बाबा का भोग लगाया गया। इत्र वर्षा मोरछडी आरती उतार कर प्रसाद वितरण करके देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल,धारा सिंह लोधी पवन कुमार लोधी महेश ठाकुर रिंकू ठाकुर नितिन कुमार पवन सैनी कपिल राहुल लोधी पंकज कुमार गोलू वर्मा कशिश सिंघल महेश कुमार अभिषेक अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल