धानका समाज और मजदूर संघ ने नगरपालिका और व्यापार मंडल अध्यक्ष का किया अभिनन्दन

अनूपगढ़: रायसिंहनगर अनाज मंडी में धानका समाज और मजदूर वर्ग के द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष अशोक गोयल और व्यापारियों द्वारा पिछले दिनों निर्विरोध सर्वसम्मति से चुने गए व्यापार मंडल के तीसरी बार अध्यक्ष सुनील पटावरी का मजदूर संघ के प्रधान घीसाराम भांडोरिया के नेतृत्व में धानमंडी प्रांगण में अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दोनों अध्यक्षों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष पटावरी ने कहा कि मजदूर और व्यापारियों का चोली दामन का संबंध है जब भी किसी भी प्रकार की कोई मजदूरों को समस्या आए तो हमें मिल बैठकर समाधान करना चाहिए वहीं पालिका अध्यक्ष अशोक गोयल ने भी समाज और मजदूर संघ के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मैं आपके समाज के लोगों के बीच में ही पला बड़ा हुआ हु कभी भी किसी भी वक्त कोई काम हो तो मुझसे सीधा संपर्क करें बिचौलियों से सावधान रहे हर वक्त मैं आपके समाज के साथ खड़ा रहूंगा। इस कार्यक्रम के दौरान मजदूर संघ के प्रधान घीसाराम भांडोरिया, पूर्व प्रधान मदन बांसोड़,संतलाल,दलीप भांडोरिया,पार्षद पति सुरेंद्र खरेरा,राजेंद्र फ्रंड,पार्षद नितेश बिश्नोई,पार्षद गगन,सुंदर कांडा,कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष श्यामलाल मुथा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-डी एल सारस्वत राजस्थान( ग्लोबल न्यूज 24×7)