ग्रेटर नोएडा

नववर्ष के मौक़े पर सेक्टर पी -4 में अलाव पर हुई चर्चा 

ग्रेटर नोएडा:नववर्ष के मौक़े पर सेक्टर सेक्टर पी -4 में अलाव पर चर्चा हुई इस संबंध में सेक्टर निवासी कृष्ण नागर ने कहा कि नववर्ष के मौक़े पर हमारे आवास पर सभी सम्मानित बड़े बुजुर्ग एवम् नौजवान साथी और माता बहनों इकट्ठे होकर सभी को नववर्ष के मौक़े पर बधाई दी और आपसी भाईचारा सामाजिक सौहार्द प्रेम भावना एवं सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया सेक्टर को आदर्श सेक्टर बनाने और सेक्टर की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई सभी ने नव वर्ष मे अपने सेक्टर को साफ़ सुथरा रखने एवं सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी गंभीरता से विचार किया,

इस मौके पर सुरेनदर खन्ना ,नरेंद्र चौहान,के के सिह ,डा आर सी व्यास ,अरविन्द कुमार वर्मा बिरजकिशोर सिंह ,विनोद भाटी विशाल शर्मा श्यामवाीर सिह सूरजभान सिह बैसला जी राकेश सिह एडवोकेट अजय कुमार शिबू भारद्वाज शयाम चौधरी गजेंद्र भाटी भूपेन्द्र कसाना श्याम वीर बिधुडी अभिषेक मिनटू सिह संजीव चौधरी बबलू तोमर राहुस सिह रूपेश वर्मा दिव्या शर्मा उर्मिला मितल आरती सगीता सिह अजु भाटी ज्योती शर्मा ममता अनिता पूजा तोमर सहित आदि लोग मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!