प्रोफेसर भीष्म सिंह की विशिष्ट उपलब्धि बिहार स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक बनाये गये

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर भीष्म सिंह को बिहार स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर सिंह की यह उपलब्धि उनके आई सी सी लेवल वन कोच कोर्स और राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में किये गये क्रिकेट कोच के डिप्लोमा की योग्यता को देखते हुए हासिल हुई है।
विदित हो कि प्रोफेसर भीष्म सिंह स्वयं भी एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं पिछले दिनों उन्होने भारतीय प्रो क्रिकेट लीग टीम की कप्तानी स्विट्जरलैंड में हुई यूरोपियन क्रिकेट लीग में की थी।
प्रोफेसर सिंह आगामी दो नवंबर से आठ नवंबर 25 तक बिहार विश्वविद्यालय राजगीर जाकर वहां प्रशिक्षण ले रहे डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग क्रिकेट के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रोफेसर सिंह की इस उपलब्धि से समूचे महाविद्यालय लखावटी में हर्ष की लहर व्याप्त है। प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार सहित तमाम साथी शिक्षकों एवं स्टाफ ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





