हवन और भंडारे के साथ संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी महोत्सव
सैकड़ों लोगों ने दीं यज्ञ में अपनी आहूतियां

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गणेश चतुर्थी महोत्सव बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में विशाल हवन यज्ञ किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आहूतियां दीं। भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्राचीन नागेश्वर मंदिर स्थित गणेश मंदिर में बुधवार को भृगु क्षेत्र से पधारे आचार्य शिवदत्त भारद्वाज के सानिध्य में गणेश चतुर्थी महोत्सव की विशेष पूजा अर्चना शुरू की गई। इससे पूर्व लगातार पांच दिन तक आचार्य शिवदत्त भारद्वाज, पंडित रूप किशोर पाठक, पंडित अवनीश शर्मा पंडित रोहित शर्मा और पंडित चेतन शर्मा ने सवा लाख गणेश गायत्री मंत्र जाप पूरा किया। बुधवार को गणेश जी की प्रतिमा का मनोहारी श्रंगार कर फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया। विशेष पूजा अर्चना आयोजक श्री सर्व हितकारी इंटर कालेज के प्रबंधक प्रहलाद शर्मा एडवोकेट उनकी पत्नी शीतल शर्मा,अनुज नरेंद्र शर्मा व दिनेश शर्मा ने सपत्नीक बतौर मुख्य यजमान की। तत्पश्चात हवन किया गया जिसमें सैकड़ों नगरवासियों ने सम्मिलित हो कर अपनी आहूतियां दीं। पूर्ण आहूति उपरांत गणेश आरती वंदना की गई। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने पंक्ति बद्ध बैठकर गणेश भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर नागेश्वर मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री,पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, दुलीचंद सैनी , डॉ विनोद कुमार अग्रवाल, डॉ गजेंद्र लोधी बौबी शर्मा त्रिलोक गूर्जर जयचंद गूर्जर मनोज गर्ग प्रधानाचार्य डा सुधीर कुमार राजेन्द्र प्रसाद पंसारी मनोज गोयल संजीव कुमार रैशु सुशील गुप्ता, नरेश सैनी,चंदर सैनी, महेंद्र कटारिया रमेश चंद्र अमीन पंकज राजेश गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष सिंघल, वैद्म बनवारी लाल शर्मा, मंगलसेन शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा , संदीप दीक्षित, किशन गोयल, विनोद कुमार, दीपांशु आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल